मीरा बाई चानू ने 49 किलो ग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जितने के बाद अपनी कामयाबी का श्रेय सभी देशवासियों को दिया है। आज सभी मीरा बाई चानू को बधाई दे रहे है इसी के जवाब में चानू ने ट्विटर के ज़रिये सभी देशवासियों को शुक्रिया अदा किया है। टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन ही मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा। मीराबाई चानू ने अपना ओलंपिक सिल्वर मेडल सभी देशवासियों को समर्पित किया है। मीरा बाई चानू की कामयाबी के बाद बाकी खिलाड़ियों को प्रेणना मिलेगी और आने वाले मैचों में उनका मनोबल भी बढ़ेगा।
Meera Bai Chanu has given the credit of her success to all the countrymen after winning silver medal in 49 kg gram category. Today everyone is congratulating Meera Bai Chanu, in response to this, Chanu has thanked all the countrymen through Twitter. Mirabai Chanu created history by winning the silver medal on the first day of the Tokyo Olympics. Mirabai Chanu has dedicated her Olympic silver medal to all the countrymen. After the success of Mira Bai Chanu, the rest of the players will get inspiration and their morale will also increase in the coming matches
#MiraBaiChanu #TokyoOlympic #TokyoOlympicLive